जबलपुर। किताबों में मुनाफाखोरी व अधिक फीस लेने के मामले में अजय उमेश ने जानकारी देने के बजाय लंबी छुट्टी का आवेदन दिया। इस पर सीएनआइ साइनोड ने अजय उमेश को सस्पेंड कर दिया है। चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के जबलपुर डायोसिस के बिश और क्राइस्ट चर्च स्कूलों के चैयरमैन अजय उमेश जेम्स के खिलाफ ओमती, बरेला और बेलबाग थानों में प्रकरण दर्ज किया गया था। अभी वह जेल में बंद है।
अन्य आरोपितों पर भी कार्रवाई के लिए निर्देश दिए
जबलपुर डासोसिस के एक्टिंग विशप मनोज चरण को सीएनआइ ने जांच कर जेल में बंद अन्य आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अन्य आरोपितों पर भी कार्रवाई के लिए जनरल सेकेट्री डा. डीजे अजित कुमार ने निर्देश दिए हैं।
17 संंपत्ति के दस्तावेज समेत 48 बैंक खातों की जानकारी मिली थी
डायोसिस ऑफ जबलपुर से बर्खास्त बिशप पीसी सिंह के घर में दो वर्ष पहले ओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारकर एक करोड़ 65 लाख रुपये, विदेशी मुद्रा व 80 लाख के सोने के जेवर समेत 17 संंपत्ति के दस्तावेज और 48 बैंक खातों के दस्तावेज जब्त किए थे। पीसी सिंह को नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने के बाद सीएनआइ ने छत्तीसगढ़ डायोसिस के बिशप अजय उमेश जेम्स को जबलपुर डायोसिस का बिशप बनाया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.