जबलपुर। बरगी के रमनपुर घाटी पर एक ट्रक पलट अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर कंडेक्टर की मौत हो गई, चालक बुरी तरह से घायल हो गया। उसे मेडिकल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना डिवाइडर से टकराने की वजह से हुई है।
रमनपुर घाटी में ट्रक क्रमांक यूपी 70 सी टी 8500 रफ्तार में था
बरगी पुलिस ने बताया कि रमनपुर घाटी में ट्रक क्रमांक यूपी 70 सी टी 8500 रफ्तार में था। ट्रक प्रयागराज निवासी मोहम्मद हनीफ चला रहा था। इसके साथ कन्डेक्टर साइड पर तैमूर खान बैठा हुआ था। घाटी उतरने के दौरान अचानक ट्रक असंतुलित हो गया और पलट गया, जिसमें दोनों दब गए थे।
वाहन मालिक सुकरी निवासी दिलीप मेहरा मौके पर पहुंचे
दुर्घटना की सूचना मिलते ही एनएचएआइ के वाहन मालिक सुकरी निवासी दिलीप मेहरा मौके पर पहुंचे और ट्रक में फंसे ड्राइवर और कन्डेक्टर को बाहर निकाला लेकिन तब तक तैमूर की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल हनीफ को मेडिकल भेजा और शव पीएम के लिए भेजा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.