इंदौर। ग्रामीण क्षेत्र में आज भी महिलाएं अपनी सेहत को लेकर उतनी जागरूक नहीं है जितना उन्हें होना चाहिए। खासकर दांतो के मामले में यह जागरुकता बेहद कम है। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को अपनी सेहत के प्रति जागरुक करने के लिए इंडियन डेंटल एसोसिएशन नई पहल कर रहा है। निर्भया हेल्पलाइन की तरह ‘अभया’ हेल्पलाइन की शुरूआत इंदौर से की गई है।
इसका पहला काल सेंटर मुंबई में शुरू हो चुका है जबकि अन्य शहरों में जल्द ही नए सेंटर शुरू होंगे। इसमें डाक्टरों की टीम ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ सुविधाओं के लिए परामर्श तो देगी ही दूर-दराज के गांवों में पहुंचकर भी डाक्टरों की टीम लोगों का उपचार कर उन्हें जागरुक भी करेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.