खरगोन। जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के बेरछा में एक युवक ने युवती का पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की। ग्रामीणों के अनुसार दोनों में प्रेम प्रसंग था।
पुलिस के अनुसार बुधवार को वक सुनील पुत्र मोहन ने गांव की ही युवती ललिता पुत्री मानसिंह की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद सुनील ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ल । सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।
मामले की जांच जारी
सूक्ष्मता से सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। घटना से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस बल तैनात होकर नजर रखे हुए है। एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया ने युवती का पत्थर से हत्या की गई युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना सामने आई। कारणों का पता लगाया जा रहा है। दोनों कालेज में एक साथ पढ़ाई की भी सूचना मिली है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.