बालाघाट। वन परिक्षेत्र लालबर्रा दक्षिण सामान्य वन मंडल क्षेत्र के खैरगोंदी बीट में एक आदिवासी पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने जांघ पर नाखून से खरोंच दिया, जिससे आदिवासी घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा में भर्ती किया है।
जानकारी के अनुसार खैरगोंदी बीट के कक्ष क्रमांक 439 में पहाड़ी के पास साल्हे चिचगांव निवासी भैय्यालाल पिता आशाराम कावरे (64) रविवार की सुबह करीब आठ बजे गांव साथियों के साथ जंगल में पिहरी तोड़ने के लिए गया था। जहां सभी अलग-अलग पिहरी तोड़ रहे थे। इसी दौरान बाघ ने अचानक भैय्यालाल पर हमला कर दिया। बाघ ने भैय्यालाल की जांघ को नाखून से खरोंच दिया। भैय्यालाल ने दर्द में जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, तो बाघ भाग गया।
घायल की स्थिति खतरे से बाहर
साथियों ने जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग के खैरगोंदी बीट के बीटगार्ड मत्तम नगपुरे ने घायल भैय्यालाल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा लाए। जहां खंड चिकित्सा अधिकारी डा. नैनू इंडोलिया ने घायल का इलाज किया, जिनकी स्थिति खतरे से बाहर सामान्य बताई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.