Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

शिवभक्ति में मातृशक्ति भी हुई लीन आस्था यात्रा के स्वागत में

0 14
शिवभक्ति में मातृशक्ति भी हुई लीन
आस्था यात्रा के स्वागत से
सचिन यादव और अरूण यादव हुए अभिभूत
आशापुरी मंदिर में किया त्रिवेणी का रोपण
भोपाल/03 अगस्त 2023/, म.प्र. के कृषि मंत्री रहे विधायक सचिन यादव और पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने आज गुरूवार को प्रातः ग्राम बिटनेरा में भगवान भोलेनाथ का विधिवत् पूजन अभिषेक कर संतोषी माता और नाग मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आस्था यात्रा का श्रीगणेश किया । श्रावण मास की इस पवित्र आस्था यात्रा के हर गॉव में पहुंचने पर शिवभक्ति में मातृशक्ति भी लीन हुई । सचिन यादव और अरूण यादव के साथ आस्था यात्रियों का सभी गॉवों में महिलाओं ने अपूर्व उत्साह के साथ स्वागत किया । आस्था यात्रा में साथ चलते हुए ग्रामीण महिलाओं ने स्वागत गान के साथ भगवान भोलेनाथ के भजन भी गाए । भगवान भोलेनाथ के भक्तिमय गीत संगीत पर ग्रामीण महिलाओं के साथ सचिन यादव भी झूमकर नाचे । सचिन यादव और अरूण यादव युवाओं के साथ भी जमकर नाचे । सचिन यादव ने मुलठान के आशापुरी मंदिर में त्रिवेणी का रोपण किया ।
पशुपालकों, सपेरों, महिलाओं और मुस्लिमों ने किया स्वागत
बिटनेरा, हीरापुर और मुलठान में पशुपालकों के साथ ही सपेरों और मुस्लिमों ने भी सचिन यादव, अरूण यादव और आस्था यात्रियों का स्वागत किया । अदलपुरा में मुस्लिम समाज के सदर आसिफ खॉन ने सचिन यादव का फलों से तुलादान किया । यहॉ पर आरिफ हजारी, आरिफ खॉन, इसराईल मंसूरी , जाकिर खॉन, सजाउद्दीन मंसूरी, सलीम मेवाती और गुलाम मंसूरी के साथ ग्रामीणों ने सचिन यादव का भव्य स्वागत किया । मूलठान में महिलाओं ने भी सचिन यादव और अरूण यादव का स्वागत किया । सचिन यादव ने बताया कि हर स्थान पर आस्था यात्रियों का सर्वहारा वर्ग द्वारा भव्य और आत्मीय स्वागत किया जा रहा है । मैं आस्था यात्रा के स्वागत से अभिभूत हूॅ ।
इसके पूर्व बुधवार को सायंकाल में आस्था यात्रा के बिटनेरा आगमन पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया । अभिषेक पाठक और अतुल पाठक ने सचिन यादव का श्रीफल से तुलादान भी किया । पूरे रास्ते 7 स्थानों पर ग्रामीणों ने सचिन यादव का तुलादान किया । रात्रि विश्राम स्थल पर भजन संध्या का आयोजन हुआ । इस आस्था यात्रा के सगुर भगुर से बिटनेरा तक 22 किमी का सफर तय करने में लगभग 11 घण्टे से अधिक का समय लगा ।
दूसरे दिन गुरूवार को यह आस्था यात्रा सुबह हीरापुर से होते हुए दोपहर में मुलठान पहुॅची । यहॉ पर आस्था यात्रा के विराम के साथ दोपहर का भोज हुआ । आज गुरूवार को 19 किमी की यह आस्था यात्रा डेडगॉव उटावद, उमरिया होते हुए रात को बोरावां पहुॅचेगी । यहॉ पर भोजन के बाद आस्था यात्री रात्रि विश्राम करेंगें । बोरावां में भजन संध्या का भी आयोजन होगा
Leave A Reply

Your email address will not be published.