Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

मंदसौर पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों से लिखवाया निबंध

8

मंदसौर। बिना हेलमेट बाइक चलाने पर पुलिस अमूमन चालान काटती ही है, लेकिन शनिवार को मंदसौर यातायात पुलिस कुछ अलग अंदाज में नजर आई। बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों को पुलिस ने रोका, हेलमेट नहीं पहनने का कारण पूछा और फिर एक पेज और पेन देकर कहा कि हेलमेट क्यों जरूरी है इस पर निबंध लिखिए।

पुलिस ने नाश्ता भी करवाया

पुलिस की यह अनूठी कार्रवाई देख चालक भी अंचभित रह गए, निबंध लिखने के दौरान बाइक चालकों की पुलिस ने खातिरदारी करते हुए और ‘चाय-नाश्ता’ भी कराया। सभी को समझाइश दी गई कि बिना हेलमेट बाइक चलाने से हादसों में जान का खतरा हमेशा रहता है, इसलिए जब भी बाइक चलाए हेलमेट जरूर लगाए। बाइक चालकों ने पुलिस से कहा कि अब हम हमेशा हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाएंगे।

हेलमेट लगाना क्यों है जरूरी

शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा यातायात थाने के बाहर ही चेकिंग पाइंट लगाया। इस दौरान यहां से बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए निकल रहे लोगों को पुलिस ने रोका। बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर यातायात पुलिस हमेशा चालानी कार्रवाई करती है, लेकिन शनिवार को पुलिस ने चालानी कार्रवाई नहीं की। बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगों को पुलिस ने रोककर उन्हें बैठने के लिए कुर्सी-टेबल दी और फिर एक पर्चे पर प्रत्येक बाइक चालक से ‘हेलमेट लगाना क्यों है जरूरी’ विषय पर निबंध लिखवाया।

पुलिस ने सभी बताए हेलमेट के फायद

नौ बिंदुओं का निबंध लिखवया गया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें नाश्ता भी करवाया और चाय भी पिलाई। पुलिस ने सभी बाइक चालकों को हेलमेट की फायदे भी बताए और हेलमेट का उपयोग करने की समझाइश भी दी। पुलिस के इस नवाचार की विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने प्रशंसा करते हुए ट्वीट भी किया है। यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि पूरे सप्ताह इसी तरह वाहन चालकों को समझाइश दी जाएगी।

दिनभर में 80 लोगों ने लिखा निबंध

यातायात पुलिस ने शनिवार को यातायात थाने के सामने से गुजर रहे करीब 80 बाइक चालकों को बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पकड़ा। इन सभी लोगों ने निबंध लिखे। जिन लोगों ने अच्छी लिखावट में निबंध नहीं लिखा था ,उनसे पुलिस ने दोबारा से लिखवाया। इसके बाद समझाइश देकर बाइक चालकों को पुलिस ने वहां से जाने दिया।

बाइक चालकों ने कहा-अब हमेशा लगाएंगे हेलमेट

बिना हेलमेट बाइक चलाते मिले बाइक चालकों ने पुलिस की समझाइश के बाद संकल्प लिया कि अब हमेशा हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाएंगे। निबंध में ही बाइक चालकों ने यही भी लिखा कि ‘मुझसे गलती हो गई है कि मैं आज हेलमेट लगाकर नहीं आ पाया, आगे से भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट लगाऊंगा’।

यह लिखा निबंध में

– दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट अवश्य लगाना चाहिए। यह आपातकालीन स्थितियों में प्राण रक्षक साबित होता है।

– अधिकतर दुर्घटनाओं में व्यक्ति को सिर में गंभीर चोट लगती है जिससे मृत्यु तक हो जाती है या सिर की चोट से व्यक्ति अपना दिमागी संतुलन खो बैठता है।

– सिर की चोट हमेशा प्राणघातक होती है।

– हेलमेट लगाने जैसे सुरक्षा उपाय पर कठोरता से पालन करने व कराने से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है तथा दुर्घटनाएं कम जानलेवा साबित होगी।

– दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने से तेज हवा, धूल-मिट्टी, कीटाणु, प्रदूषण आदि से अपनी आंखों को बचाया जा सकता है।

– दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट जरूर लगाना चाहिए, क्योंकि आपके घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है।

– सड़क पर होने वाली अधिकतर मौतें सिर पर चोट लगने के कारण होती हैं।

– एक अच्छी गुणवत्ता वाला हेलमेट सिर की गंभीर चोटों की संभावनाओं को 70 प्रतिशत तक कम कर देता है।

– देश में दोपहिया वाहनों पर हेलमेट न पहनने से लगभग 46,593 लोगों की प्रतिवर्ष जान चाली जाती है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर नवाचार करते हुए थाना यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट का उपयोग नहीं करने वाले चालकों पर चालानी कार्रवाई न करते हुए से हेलमेट पहनने के लाभ विषय पर निबंध लिखवाया गया। करीब 80 लोगों से निबंध लिखवाए गए है। पूरे सप्ताह इसी तरह समझाइश दी जाएगी। – शैलेन्द्रसिंह चौहान, यातायात थाना प्रभारी, मंदसौर

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.