छतरपुर। छतरपुर में एनएचएआई के महाप्रबंधक पीएल चौधरी के यहां सीबीआईनेछापा डाला है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पीएल चौधरी के एकाधिक ठिकानों पर सीबीआई के अधिकारियों ने कार्रवाई की है।
कानपुर में पैतृक निवास पर भी छापा
ताजा जानकारी के अनुसार एनएचएआई के महाप्रबंधक पीएल चौधरी के छतरपुर बजरंग नगर सहित कानपुर में पैतृक निवास पर सीबीआई की कार्रवाई चल रही है।
इसके साथ ही महाप्रबंधक पीएल चौधरी के दिल्ली और भोपाल समेत अन्य कई ठिकानों पर सीबीआई की कार्रवाई हो रही है।
अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल भी जब्त
बताया जाता है कि सीबीबाई की कार्रवाई के दौरान सहायक महाप्रबंधक समेत आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार जीएल चौधरी के मोबाइल भी बंद हैं। चौधरी के ऑफिस में सीबीआई की कार्रवाई चल रही है। पता चला है कि सीबीआई की टीम ने दोपहर में पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया था।
खबर अपडेट की जा रही है….
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.