मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल में शनिवार को एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक महिला नवजात का शव झोले में लेकर पहुंच गई। महिला के हाथ में जिसने भी झोला देखा और जब उन्हें पता चला कि झोले में नवजात का शव है तो हर कोई हैरान हो गया। इस मामले की सूचना अस्पताल प्रबंधन तक भी पहुंच गई थी। बाद में पता चला कि जिस महिला के हाथ में झोला था उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
महिला का नाम सविता सिंह परिहार पति अभय सिंह परिहार है। महिला जवाहर नगर में रहती है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात शिशु के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कराने के बाद पिता को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि महिला को एक साल से माइग्रेन की बीमारी है। जिसके चलते वह चीजों को भूल जाती है और उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं रहती है। जिसके चलते उसने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के पति अभय ने बताया है कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट थी और घर पर ही समय से दो महीने पहले बाथरूम में प्रसव हुआ था। जिसके बाद वह नवजात को पीले रंग के थैले में रखकर अस्पताल पहुंच गई थी। पति का कहना है कि महिला का सातवां महीना चल रहा था। पुलिस ने फोन कर सूचना दी पत्नी अस्पताल में भर्ती है। वहीं पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.