शामगढ। शामगढ़ में बुधवार दोपहर एक भीषण हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकरा गई। नगर में जायसवाल कृषि फार्म के सामने यह हादसा हुआ। बुधवार दोपहर में कार चालक गूगल पर रास्ता सर्च करते हुए कृषि फार्म के सामने से तेज गति से निकल रहा था।
इसी दौरान बाइक से आ रहे रितिक निम्बोदिया (जायसवाल कालेज अकाउंटेंट) को कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में रितिक के पैर मे चोट लगी है, जिसका उपचार सिविल अस्पताल में करवाया गया।
कार चालक आगरमालवा निवासी विष्णु तंवर को भी मामूली चोंट आई है। हादसे में कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक विष्णु तंवर ने बताया की उन्हें शामगढ में ढाबलागुर्जर रोड़ स्थित माही होटल जाना था, वे गूगल मैप पर रास्ता देखते हुए जा रहे थे। मैप पर शिव मंदिर से सीधा रास्ता मीडिल स्कूल से दिखाया।
रास्ता देखते-देखते अचानक कार अनियंत्रित हो गई और ब्रेक लगने की बजाये कार चालक से एक्सीलेटर दब गया। जिससे कार तेज गति से बाइक चालक को टक्कर मारते हुए नीम के पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद बाइक सवार युवक एवं कार चालक दोनों को सिविल अस्पताल लाया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.