बुरहानपुर। शहर के आधा दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों में पैर पसार चुके डायरिया पर करीब एक सप्ताह बाद नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने नियंत्रण पाना शुरू कर दिया है। नागझिरी, खैराती बाजार, बैरी मैदान, बुधवारा सहित अन्य क्षेत्रों के तीन सौ से ज्यादा लोग इस संक्रामक बीमारी की जद में आ चुके हैं। इनमें ज्यादातर संख्या छोटे बच्चों की थी।
शुक्रवार को पंद्रह लोग हुए भर्ती
शुक्रवार को उल्टी दस्त से पीड़ित करीब पंद्रह लोग ही जिला अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इनमें आठ बच्चे और शेष बड़े थे। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि महामारी नियंत्रित हो रही है। इससे पहले एक दिन में 25 से 40 मरीज तक भर्ती हो रहे थे। ज्ञात हो कि डायरिया से अब तक दो बच्चों और एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है। अब भी अस्पताल में पचास से ज्यादा लोग भर्ती हैं। रोजाना करीब तीस लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है। शुक्रवार को सीएमएचओ डा. राजेश सिसोदिया के साथ निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव ने उनके कार्यालय में बैठक भी की थी। जिसमें डायरिया को पूरी तरह नियंत्रित करने को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है।
हर वार्ड में एक टीम लगाई, क्लोरीन की गोली भी दे रहे
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार से सर्वे दलों की संख्या बढ़ा दी है। ग्रामीण क्षेत्र की एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को भी लगाया गया है। कुल 48 टीमें तैयार कर हर वार्ड में एक टीम को तैनात किया गया है। ये टीमें दिनभर घर-घर जाकर बीमार लोगों की जानकारी जुटा रही हैं। साथ ही क्लोरीन की गोली भी दे रही हैं। जिससे यदि पानी खराब भी हो तो उसे साफ किया जा सके। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने उतावली संपवेल, जलावर्धन योजना, किला लाइन पानी की टंकी व सप्लाई हो रहे पानी के सैंपल लेकर फिर जांच के लिए पीएचई विभाग को सौंपे हैं। इनकी जांच रिपोर्ट शनिवार शाम तक मिलने की उम्मीद है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.