दमोह में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत , सूचना पर पहुंची पुलिस..
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जिले के केछतरपुरा हाईवे पर बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। बटियागढ़ थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी। अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों युवक गंभीर घायल हो गए थे।
जिनको बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया था जिला अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है। आपको बता दें की कपिल और सत्येंद्र की इस हादसे में मौत हुई है। पुलिस अभी अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।
यह घटना बटियागढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले बायपास की है। बाइक को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारी है। ट्रक की टक्कर से दोनों युवक गंभीर घायल हालत में सड़क पर पड़े थे। जब लोगों की उन पर नजर गई तो उनको तत्काल अस्पताल ले जाया गया यहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.