जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्विविद्यालय ने 20 सितंबर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) को सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) भेजी थी। रिपोर्ट भेजने के सात दिन के बाद ही इसमें 50 क्वेरी आ गई। 50 क्वेरी को पूरा करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। 12 अक्टूबर को रिपोर्ट पूरी करके सबमिट हैं। विवि अधिकारियों के पास अब केवल एक दिन का ही समय बचा है।
समय से पहले रिपोर्ट सबमिट कर दी जाएगी
अधिकारियों का कहना है, कि रिपोर्ट से संबंधित जो भी क्वेरी थी, उसे पूरा कर लिया गया है। समय से पहले रिपोर्ट सबमिट कर दी जाएगी। विवि अपनी ग्रेड सुधारने के लिए प्रयासरत है। नैक टीम कभी भी आ सकती है। एसएसआर में क्वेरी को पूरा करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था, लेकिन दीक्षांत समारोह के चलते रिपोर्ट सबमिट करने में लेटलतीफी हुई है।
डेटा भेजने में समय लग गया
विवि के अधिकारी और कर्मचारी दीक्षांत समारोह की तैयारियों में लगे थे, जिससे डेटा भेजने में समय लग गया। एसएसआर में शैक्षणिक संस्थान में छात्रों की संख्या, इंफ्रास्ट्रक्चर, सुविधाओं के साथ नियमित और अनुबंध शिक्षकों आदि जानकारियां भेजी गई थी। इसके लिए पिछले पांच वर्षों में कितने नए कोर्स शुरू किए, अनुसंधान कार्य, एकेडमिक कार्य, पेटेंट, छात्र-शिक्षक अनुपात आदि शामिल था।
नैक टीम को जो रिपोर्ट भेजी गई थी, उसमें 50 क्वेरी आई है। जिनका जवाब तैयार किया जा रहा है। दीक्षा समारोह के कारण काम नहीं हुआ। हमाने रिपोर्ट सबमिट करने के लिए कुछ और समय मांगा है। रिपोर्ट में जो भी कमियां थी, उसे पूरा कर लिया गया है।
प्रो राकेश बाजपेई, नैक समन्वयक रादुविवि।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.