ग्वालियर। बंगाल की खाड़ी के सक्रिय होने से शहर में गत पांच सितंबर से वर्षा का दौर शुरू हुआ है, जो रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान दिन के बजाय रात के समय ज्यादा वर्षा हो रही है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात जहां 9.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई, तो वहीं रविवार शाम साढ़े पांच बजे तक कुल 616.5 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। अब यह सिस्टम कमजोर हो गया है, इससे तापमान में भी इजाफा हुआ है।
बंगाल की खाड़ी से बढ़ा कम दवाब का क्षेत्र
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शनिवार की तुलना में रविवार को अधिकतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह औसत से 3.9 डिग्री सेल्सियस कम है। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान भी 0.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह औसत से 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से बढ़ा कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती घेरे में तब्दील होकर गुजरात की ओर जा चुका है। मानसून की ट्रफ लाइन गुना-कोटा के ऊपर बनी है। सोमवार को भी स्थानीय प्रभाव से वर्षा की संभावना जताई गई है। अगले दो दिन में आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। 13 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से आगामी 16 सितंबर तक शहर में वर्षा का दौर चलता रहेगा।
24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान भी संभाग में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना के साथ ही भिंड, मुरैना, दतिया जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है। ग्वालियर में स्थानीय प्रभाव से वर्षा की संभावना है। वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन भी गुना-कोटा होते हुए निकल रही है। ग्वालियर इसके उत्तर में पड़ रहा है। अगले दो दिन के अंदर बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र विकसित होगा, जिसके प्रभाव से 16 सितंबर तक वर्षा का क्रम जारी रहेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.