मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने में जुट गई है। विश्व सूत्रों की मानें तो पुलिस ने लड्डू गोपाल की मूर्ति बरामद कर ली है। पुलिस ने इस पक्ष में कोई भी खुलासा नहीं किया है। जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि बीती रात विश्वकर्मा मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति रात तकरीबन 12:00 बजे चोरी कर ली थी। जिसकी रिपोर्ट में मंदिर के पुजारी ने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई। सूचना के बाद पुलिस ने शैक्षिक अभियान चलाकर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
रीवा । शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा मंदिर से बीती रात लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी हो गई है। चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को लगी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Related Posts
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.