भोपाल। पिपलानी क्षेत्र के जंबूरी मैदान में विगत रविवार को आयोजित लाड़ली बहना रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान एक महिला का मंगलसूत्र गुम हो गया था। इससे वह काफी परेशान व दुखी थी और उसने पिपलानी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। इधर दुखी-परेशान महिला के नुकसान की भरपाई प्रशासन ने 20 हजार रुपये का चेक देकर की है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महिला का मंगलसूत्र गुम होने की सूचना मिली थी, जिससे उसे आर्थिक मदद दी गई है।
आनंद नगर में रहती है महिला
जानकारी के अनुसार आनंद नगर बिजली कालोनी निवासी 35 वर्षीय रीता पति राकेश विश्वकर्मा ने बताया कि वह रविवार को जंबूरी मैदान भोपाल में आयोजित लाड़ली बहना राखी कार्यक्रम में शामिल होने गईं थी। जहां भीड़भाड़ में उनके गले का मंगलसूत्र गुम हो गया था। जिसकी उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन नहीं मिला। इससे पिपलानी थाना पहुंचकर मंगलसूत्र गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
कलेक्टर कार्यालय में बुलाकर सौंपा चेक
पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए जानकारी महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को दी। इस पर सोमवार को महिला को कलेक्टर कार्यालय सुबह 11 बजे बुलाया और घटनाक्रम के बारे में पूछा। इसके बाद अपर कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने रीता विश्वकर्मा को 20 हजार रुपये का चेक दिया है। इधर यह भी बताया जा रहा है कि विदिशा की एक महिला का भी कार्यक्रम में मंगलसूत्र गुम हो गया था। इस पर उसे भी आर्थिक मदद दी गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.