संत हिरदाराम नगर। संस्था मातृभूमि ने इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से ओतप्रोत वंदे मातृभूमि रैली निकालने का निर्णय लिया है। रैली की तैयारियों को लेकर अध्यक्ष राहुल राजपूत की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में युवाओं ने उत्साह से भाग लेन का संकल्प लिया।
राहुल ने बैठक में बताया कि परंपरा के अनुसार युवा हाथों में तिरंगा लेकर नगर की परिक्रमा करेंगे। युवा शक्ति देशभक्ति का संदेश देती चलेगी। आजादी का महापर्व उत्साह से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी युवाओं ने सैकड़ों की संख्या में वाहन के साथ रैली में शामिल होने का संकल्प लिया। बैठक में सोनू मेंघानी, हेमंत अग्रवाल, नरेंद्र बिष्ट ,राहुल अबोले, राजू थावानी, वृंदावन गर्ग, किशोर पहलाजानी, बंटी मीणा आदि मौजूद थे। बैठक को संबाेधित करते हुए राहुल राजपूत ने कहा कि आजादी का राष्ट्रीय पर्व हमें देश सेवा की प्रेरणा देता है। देश इस बार आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस बार स्वतंत्रता दिवस महापर्व के रूप में मनाया जाएगा।
बच्चों ने की मार्चपास्ट की रिहर्सल
सुधार सभा की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर साधु वासवानी मैदान पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शिक्षविद् विष्णु गेहाणी ध्वजारोहण करेंगे। इस मौके पर बच्चे मार्चपास्ट एवं बैंड प्रदर्शन करेंगे। बच्चों ने इसकी रिहर्सल की। इस मौके पर बच्चों ने बैंड से देशभक्ति से ओतप्रोत गीत पेश किए। रिहर्सल के दौरान बच्चों ने मैदान की परिक्रमा की। गेहाणी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा किदेश को आजाद कराने में सैकड़ों शूरवीरों ने अपना सर्वस्व कुर्बाना कर दिया। यह दिन बलिदानियों को कृतज्ञता प्रकट करने का है। अब सबको देश के लिए काम करना चाहिए। राष्ट्र हित सर्वोवरी होना चाहिए। रिहर्सल के दौरान दीपा आहूजा, स्वाति कलवानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.