गुजरात के अहमदाबाद में एक कार चालक को एक्सीडेंट करना काफी भारी पड़ गया। पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाले कार चालक को घटनास्थल पर ले जाकर जमकर पीटा। दरअसल, मणीनगर इलाके में सोमवार को एक कार चालक ने शराब पीकर एक्सीडेंट किया था। इस दौरान फुटपाथ पर कुछ मौजूद लोग थे, हालांकि गनीमत रही कि उनकी जान बाल-बाल बच गई।
वहीं पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को पकड़ा और उसी जगह ले गए जहां उसने एक्सीडेंट किया था। पुलिस ने पब्लिक के सामने ड्राइवर को सबक सिखाया और उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया, अब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि इससे पहले भी अहमदाबाद में 19 जुलाई की रात एक गाड़ी ने बड़ी संख्या में लोगों को कुचल दिया था। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 लोग घायल हो गए थे। वहीं, भीड़ ने 20 साल के गाड़ी चलाक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह भी घायल हो गया था। तब भी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.