सागर। जिले की रहली उपजेल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक कैदी की मौत हो गई। कैदी की तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रबंधन ने इसकी सूचना कैदी के स्वजनों को दी थी। स्वजनों ने इस मामले में जेल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार मारपीट के एक मामले में बंदी लीलाधर मिश्रा निवासी मोकला को रहली उपजेल भेजा गया था। इसके बाद आज सुबह लगभग 5:30 बजे कैदी लीलाधर की अचानक तबियत बिगड़ गई, ड्यूटी पर तैनात आरक्षक कैदी लीलाधर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली पहुंचे, जहां गंभीर हालत में उसे भर्ती कराया गया। लेकिन कुछ ही देर में लीलाधर ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से कैदी की मौत हुई है।
Related Posts
मामले की सूचना मिलने के बाद स्वजन रोते-बिलखते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली पहुंच गए। घटना की जानकारी जेल प्रशासन ने रहली पुलिस को दी। इसके बाद रहली थाना प्रभारी अशोक उपाध्याय भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। कैदी का शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।
वही इस पूरे मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली के मेडिकल ऑफिसर डॉ. बसंत नेमा ने बताया उपजेल रहली से कैदी लीलाधर उम्र 40 साल को सुबह करीब 5:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। प्रारंभिक तौर पर यही निकलकर आया है कि हार्ट अटैक की वजह से कैदी की मौत हुई है। पीएम रिपोर्ट के बाद सब कुछ सामने आएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.