ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पुलिस ने कार सवार दो बदमाशों को पकड़ लिया है। यह बदमाश थाटीपुर क्षेत्र में आने वाले कन्या विद्यालय के पास शनिवार रविवार की दरमियानी रात को पकड़े गए हैं। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो इनके पास से पुलिस को 315 बोर का कट्टा 7 जिंदा राउंड और चार चले हुए कारतूस मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि यह बदमाश किसी वारदात के लिए शहर में आए थे।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है और इनका पहले का अपराधिक रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है। थाटीपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कन्या विद्यालय के पास चेकिंग के दौरान एक कार नजर आई इस कार में दो युवक बैठे हुए थे। जब कार को रोकने का इशारा किया गया तो युवक वहां से भागने लगे।
पीछा कर दोनों को पकड़ लिया गया दोनों से पूछताछ की गई तो पुलिस से डर कर दोनों भागना बता रहे थे। पुलिस ने शंका के आधार पर कार की तलाशी ली कार के अंदर चार चले हुए राउंड और एक कट्टा 7 जिंदा राउंड मिले हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में बड़ी वारदात का खुलासा भी हो सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.