आलीराजपुर। धार जिले के डही थाना क्षेत्र के खटामी ग्राम में एक सनसनीखेज घटना का खुलासा पुलिस ने किया है। गांव का एक शख्स करीब आठ माह से लापता था। इस दौरान उसकी दूसरी पत्नी अपने पति के गुमशुदा हो जाने का नाटक करती रही। मामले में पुलिस की लंबी जांच के बाद ऐसा तथ्य सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया।
पुराने कुएं में दफन कर दिया था शव
पुलिस के अनुसार दरअसल लापता शख्स की दूसरी बीवी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को नानपुर थाना क्षेत्र के फाटा भुरघाटी में एक नदी किनारे स्थित कुएं में दफन कर दिया था। पुलिस को यहां से हड्डियां और चप्पल मिली है। पुलिस अब शव की डीएनए जांच कराएगी, जिससे मृतक की पहचान सुनिश्चित होगी।
यह है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार मुन्ना तड़वाल निवासी खटामी (धार) आठ माह से लापता था। गायब होने के बाद स्वजन ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस मुन्ना को लापता समझकर मामले की जांच कर रही थी।
मृतक के भांजे से पूछताछ की तो हुआ खुलासा
इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने मृतक के भांजे लालू से पूछताछ की। इसके बाद जो खुलासा हुआ, उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया। लालू ने पुलिस को बताया कि मृतक की दूसरी पत्नी रेशमा ने अपने प्रेमी गुड्डू के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी।
इसलिये उतार दिया मौत के घाट
इसके बाद पति के शव को ग्राम फाटा भुरघाटी में नदी किनारे पुराने कुएं में फेंककर ऊपर से मिट्टी व पत्थर डाल दिए थे। इस बारे में मृतक के स्वजन का कहना है कि संभवतः गुड्डू और रेशमा के प्रेम-प्रसंग के बारे में मुन्ना को पता चल गया था, इसलिए मुन्ना को मौत के घाट उतार दिया गया।
जेसीबी से कराई गई खोदाई
नानपुर पुलिस ने इस संबंध मेंं बताया कि डही पुलिस के साथ मिलकर मौके पर जेसीबी से खोदाई कराई गई। यहां से हड्डियां और चप्पल मिली है। मृतक की शिनाख्ती के लिए अब डीएनए जांच कराई जाएगी। खोदाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी जुट गए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.