महू तहसील के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्यटक स्थल शीतला माता वॉटरफॉल में रविवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 8 बजे 21 वर्षीय दीपक अपने दोस्तों के साथ रविवार सुबह पिकनिक मनाने आया था। दीपक और उसके दोस्त शीतला माता फाल के नीचे कुंड में नहा रहे थे। तभी दीपक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। यह देख दोस्तों ने शोर मचाया। इसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
काफी देर तक कुंड में युवक की तलाश की गई, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकाला। दीपक मूलतः धार जिले के मनावर का रहने वाला है और इंदौर में पढ़ाई कर रहा था। युवक के शव को पुलिस ने मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.