कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती शाहिद द्वार के पास दो दिन पहले देर रात एक मकान में मोटर साइकल सवार दो युवक बमबारी करके फरार हो गए। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस युवकों की तलाश में जुट गई है।
कटनी एसपी अभिजीत रंजन का कहना है कि पुलिस को इस वीडियो के बारे में सोशल मीडिया और पत्रकारों के माध्यम से जानकारी मिली है। इस मामले की किसी भी तरह की शिकायत कोतवाली थाने में नहीं की गई है, बावजूद इसके वीडियो की जांच की जा रही है और वीडियो में बमबाजी की घटना की अंजाम देने वालों की कोतवाली पुलिस तलाश में जुट गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.