Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

‘लेस्बियन थी दिव्या पाहुजा, मांग रही थी लड़की और 30 लाख रुपये…’, होटल मालिक ने किया चौंकाने वाला खुलासा

5

हरियाणा की मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस एक बार फिर सुर्खियों में छा गया है. मामले में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मॉडल को गोली मारने वाले होटल मालिक अभिजीत के मुताबिक, दिव्या समलैंगिक थी. उसे लड़कियों में दिलचस्पी थी. अभिजीत ने बताया कि दिव्या ने उसे खुद ये बात कही थी और एक लड़की की डिमांड भी की थी. जिसके बाद उसने मेधा को दिव्या की खातिर होटल बुलाया.

बता दें, दिव्या पाहुजा मर्डर केस में बुधवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई. गुरुग्राम पुलिस ने कोर्ट में पेश चालान में अभिजीत के बयान लगाए हैं. अभिजीत ने ये भी बताया कि जब दिव्या ने उससे होटल में लड़की की डिमांड की तो उसने दिल्ली से मेधा को बुलाया था.

अभिजीत ने बताया कि दिव्या उससे 30 लाख रुपए की भी डिमांड रही थी. अभिजीत पहले ही उसे काफी रकम दे चुका था. लेकिन दिव्या बार-बार उससे पैसे मांग रही थी. जिस कारण उसे गुस्सा आ गया और उसने दिव्या को माथे पर सीधे गोली मार दी

बता दें, दिव्या की 2 जनवरी को गुरुग्राम के होटल सिटी पॉइंट में गोली मारकर हत्या की गई थी. इसके बाद उसकी लाश फतेहाबाद में भाखड़ा नहर से बरामद हुई थी. हालांकि, आरोपी अभिजीत के इन दावों की सच्चाई को लेकर अभी दिव्या के परिवार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

‘दिव्या के साथ थे अवैध संबंध’

अभिजीत ने पुलिस को बताया कि दिव्या से उसकी मुलाकात वर्ष 2014 में हुई थी. अभिजीत ने अपने और दिव्या के अवैध संबंधों के बारे में भी बताया. अभिजीत ने बताया कि वो दिव्या को रुपए देता रहता था. उसके मुताबिक, वो दिव्या को अब तक साढ़े 3 लाख रुपए दे चुका था. जिसमें 1.40 लाख रुपए का मोबाइल और बाकी कैश शामिल है. हालांकि अब वह और पैसों की डिमांड करने लगी थी. अभिजीत ने बताया कि दिव्या बाद में उससे बहुत ज्यादा पैसे मांगने लगी. दिव्या ने 30 लाख रुपयों की मांग की. जब उसने पैसे देने से इनकार दिया तो कहने लगी कि वो सारी बातें उसके घरवालों और दोस्तों को बता देगी. इसी बात से वो परेशान था.

‘दिव्या ने की लड़की की डिमांड’

अभिजीत ने बताया कि 1 जनवरी को सुबह 3.15 बजे मैं बलराज और दिव्या को लेकर मिनी कूपर गाड़ी में गुरुग्राम होटल के लिए निकले. दोपहर को दिव्या ने उसे बताया कि वो लेस्बियन है. उसे कोई लड़की चाहिए. जिसके बाद मैंने मेधा को साढ़े तीन बजे फोन किया और होटल बुलाया.

दोस्तों को सौंपी दिव्या की डेड बॉडी

आरोपी अभिजीत की मानें तो दिव्या की रुपयों को लेकर डिमांड खत्म ही नहीं हो रही थी. इसके बाद मैंने देसी पिस्टल से 2 जनवरी की शाम करीब 6 बजे दिव्या के माथे पर सामने से गोली मार दी. कत्ल के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए मैंने अपने साथी बलराज और रवि बंगा को BMW कार और कैश देकर डेडबॉडी उन्हें सौंप दी थी.

नहर में फेंकी दिव्या की लाश

फिर दोनों आरोपियों ने दिव्या की लाश को पंजाब के पटियाला स्थित भाखड़ा नहर में फेंक दिया. दिव्या की लाश 12 दिन बाद हरियाणा के फतेहाबाद जिले में टोहाना एरिया स्थित भाखड़ा नहर से बरामद हुई थी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.