पेट्रोल के पैसे मांगने पर पंप के कर्मचारियों के साथ की गई जमकर मारपीट , सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना..
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने जब पेट्रोल के पैसे मांगे तो एक युवक ने उनसे झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसके बाद युवक भाग गया और वह कुछ देर बाद अपने कुछ साथियों को लेकर आया। वह बिना नंबर प्लेट की कार से पहुंचा था और पेट्रोल पंप कर्मचारी कुछ समझ पाते इससे पहले उसने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर हमला कर दिया।
युवक काफी देर तक पेट्रोल पंप पर उपद्रव मचाते रहे। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। युवकों के हाथों में बेसबॉल के डंडे और बैट और लाठी थे। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने भी इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में पेट्रोल पंप कर्मचारियों का कहना है कि एक बिना नंबर प्लेट की कार से दर्जन भर युवक आए थे और कई कर्मचारियों को पीटा है। कुछ रुपए भी उन्होंने लूट लिए हैं और वह भाग गए। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने मोटरसाइकिल का नंबर भी पुलिस को दे दिया है। जिसके आधार पर पुलिस पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है। यह पेट्रोल पंप रानीताल क्षेत्र में है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.