खंडवा। गले में मांझा अटकने से एक बाइक सवार गिरकर घायल हो गया। घटना सोमवार सुबह की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार बाइक सवार बलराम काजले निवासी राजगढ़ अपने गांव से खंडवा आ रहे थे।
तभी अचानक रामनगर के पास गाड़ी चलाते समय गले में पतंग का मांझा लिपट गया। जिससे उनकी गर्दन पर निशान पड़ गए। उन्होंने तुरंत अपने गले के धागे को निकालने का प्रयास किया। जिससे उनका हाथ भी कट गया और वह बाइक से नीचे गिर गए।
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
राहगीरों ने उन्हें उठाया और उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उनके हाथ में टांके लगाएं एवं गले के निशान को गंभीरता से देखा। बलराम अपने आप को नहीं संभालते तो पतंग के मांझे से उनकी गर्दन में गंभीर एवं गहरा घाव हो जाता। इधर, प्रशासन ने पतंग के मांझे पर रोक लगाई गई थी इसके बावजूद भी इसका दुरुपयोग कर किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.