जबलपुर। दो पहिया वाहन चलाते वक्त सिर पर हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाए बिना चलने वाले वाहन चालकों को नए साल में पुलिस की चालानी कार्रवाई का सामना करना पड़ा। यातायात विभाग ने दो सड़क को हेलमेट जोन बनाया है। इस सड़क पर वाहन जांच के लिए पाइंट लगाए गए। कई वाहन चालकों को नियम का पालन नहीं करने की वजह से चालानी कार्रवाई हुई। पुलिस ने कुछ लोगों को नियमों की जानकारी भी दी।
यहां पर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य
शहर के सी.जे बंगले से लेकर इलाहाबाद चौक और भारत माता चौक से गणेश चौक तक हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। हाईकोर्ट की फटकार के बाद ट्रैफिक पुलिस लगातार हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके लोग है कि हेलमेट लगाने को तैयार नहीं, लिहाजा पुलिस ने शहर के कुछ मार्गो पर कार्रवाई के लिए पुलिस तैनात कर दी है, जो कि बिना हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वालों पर कार्रवाई करेगी।
दो दिन पुलिस गाड़ी चलाने वालों को समझाइश देगी
शुरुआती दो दिन पुलिस गाड़ी चलाने वालों को समझाइश देगी, अगर इसके बाद भी नही माने तो चालानी कार्रवाई होगी। बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर तीन सौ रुपये और सीट बेल्ट न लगाने पर पांच सौ रुपये देना होगा। एएसपी ट्रैफिक ने सभी गाड़ी चलाने वालों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।
सैकड़ों चालान फिर भी सुधार नहीं
पुलिस हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर लगातार चालानी कार्रवाई कर रही है। एएसपी प्रदीप शेंडे ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार हमने अभियान चालाया पर अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिलती दिख रही है। हमने अब दो सड़क को इस नियम के लिए सख्त किया है या तो हेलमेट पहने या चालान कटवाए तभी इस मार्ग पर चल पाएंगे। सीजे बंगले से इलाहाबाद चौक और भारत माता चौक से गणेश चौक तक के मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया है, जो कि यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। एएसपी ने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर बीते 2023 में हजारों चालान किए गए, इसके बाद भी लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहें है। अब शुरुआती दौर में शहर के दो मार्गो को हेलमेट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में शहर के और भी मार्गो को चिन्हित किया जाएगा,जहां पर हेलमेट अनिवार्य होगा।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटना में मृत्यु,घायल की संख्या को कम करने हेतु दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट लगाने के संबंध मे जागरूकता लाये जाने हेतु दो मार्गों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट अनिवार्य जोन बनाया गया है। नई पहल के तहत एक जनवरी 2024 से जन प्रतिनिधियों, व्यापारियों आदि से चर्चा करते हुये दो मार्ग जिसमें थाना कैंट अंतर्गत सदर मेन रोड पैंटी नाका चौक से गणेश चौक तक, और थाना सिविल लाईन अंतर्गत चुंगी नाका से इलाहबाद चौक तक के मार्ग को हैल्मेट एवं सीट बैल्ट जोन के रूप में चिन्हित किया गया है। यहां प्रति दिन प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक एवं शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक दोनों मार्गो पर विशेष चैकिंग पाइंट लगाए जाएंगे। उक्त मार्ग पर बिना हेलमेंट दोपहिया वाहनं एवं सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चालकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। व्यवस्था के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात प्रदीप कुमार शेण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट उदयभान बागरी, थाना प्रभारी कैंट राजकुमार खटीक, थाना प्रभारी यातायात गढा सरोजनी टोप्पो चौकसे उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने आमजन से सुरक्षा के लिए आइएसआई मार्क वाले हेलमेट पहनने की अपील की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.