दमोह: दमोह में भी मुख्यमंत्री के आदेश और प्रशासन की चुस्ती के बाद मस्जिदों से लाउड स्पीकर निकाले जाने लगे हैं। आज कच्छयान मस्जिद में लगे हुए अतिरिक्त लाउडस्पीकर निकाले गए और शासन की गाइड लाइन के मुताबिक आवाज सेट की गई।
मध्य प्रदेश शासन के साथ प्रशासन भी नए मुख्यमंत्री के आदेशों को अमल में लाने चुस्ती दिखा रहा है। देर शाम तक पुलिस और प्रशासन की टीम मस्जिद पहुंची और शासन की गाइडलाइन के मुताबिक आवाज सेट करने और अतिरिक्त लाउड स्पीकर हटाने के निर्देश दिए।
आवश्यक दिशा निर्देश मिलते ही दमोह मस्जिद कमेटियों ने बैठक कर अजान के लिए निर्धारित गाइडलाइन के मुताबिक आवाज सेट की और अतिरिक्त लाउड स्पीकर को निकालने का काम किया। शहर दमोह की कच्छयान मस्जिद में भी लाउड स्पीकर निकाले गए।
एक वैज्ञानिक अनुसंधान के मुताबिक भारत में बढ़ती ध्वनि प्रदूषण से इंसान के स्वास्थ्य पर भारी दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है जिसके चलते मानव की औसत आयु में बड़ी तेजी से गिरावट आई है। समय समय पर न्यायालय ने भी आदेश दिए है और हाल ही में मध्य प्रदेश की सरकार के नए मुख्यमंत्री के पहले आदेश पर अमल बड़ी तेजी से होता दिखाई दे रहा है। अब जरूरी होगा कि आम इंसान भी इस आदेश को अमल में लाए और ध्वनि प्रदूषण के प्रति सतर्क रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.