इंदौर। हुकुमचंद मिल के मजदूरों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। सूचना मिली है कि हुकुमचंद मिल के मजदूरों को बकाया राशि जल्द दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर की हुकुमचंद मिल के मजदूरों को मिलने वाली ₹464 करोड़ की बकाया राशि से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर कर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
बता दें कि आज भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मजदूरों को भुगतान के लिए 464 करोड़ रुपए की राशि मंजूर कर दी है। दरअसल, मिल के सैकड़ों मजदूरों का लाखों रुपए बरसों से बकाया था। इसके लिए वो मिल प्रबंधन से लेकर कोर्ट तक में अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे, जिसको लेकर आज सीएम मोहन यादव ने गरीय प्रशासन विभाग की बैठक ली गई।
नगरीय प्रशासन विभाग की बैठकमें ये फैसला लिया गया कि इंदौर की हुकुमचंद मिल के मजदूरों को उनका बकाया पैसा दिया जाएगा। सीएम द्वारा फाइल पर दस्तखत कर दिए गए हैं। मजदूरों के भुगतान के लिए 464 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही इन मजदूरों को बकाया राशि मिल जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.