मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जूनियर महमूद जिंदगी की जंग हार गए। बताया जा रहा है कि 67 साल की उम्र में जूनियर महमूद ने दुनिया से अलविदा कह दिया। लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। हर शख्स बीते कुछ समय से उनकी सलामती की दुआ कर रहा था लेकिन कैंसर की जंग से वे ज्यादा लड़ ना सके और अपने चाहने वालों को छोड़कर चले गए।
Related Posts
मिली जानकारी के मुताबिक बीती गुरुवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली। जूनियर महमूद के दोस्त सलाम काजी ने उनके निधन की पुष्टि की है। वहीं यह भी जानकारी मिली कि बीते दिनों उन्होंने अपने दोस्तों जितेंद्र और सचिन पिलगाउंकर से मिलने की इच्छा जताई थी। उनकी इच्छा पर दोनों कलाकार खास तौर पर उनसे मिलने पहुंचे थे। जूनियर महमूद की हालत देख जितेंद्र की आंखें नम हो गई थीं।
इस खबर के बाद से इंडस्ट्री में मातम सा पसर गया है। जहां सभी लोग बीते दिन तक उनके ठीक होने की दुआ कर रहे थे, अब उनकी आत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, एक्टर ने बीती रात यानी गुरुवार 7 दिसंबर 2023 को अंतिम सांस ली इस खबर की पुष्टि उनके दोस्त सलाम काजी ने की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.