Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

सड़क खोदकर बनाना भूले ठेकेदार, उखड़े चैंबर बन रहे हादसों का सबब

9

शिवपुरी। नगर पालिका क्षेत्र में कई वार्डों में विभिन्न योजनाओं के तहत सड़कों का निर्माण किया जाना है। इन सड़कों के निर्माण के टेंडर, वर्क आर्डर सब हो चुके हैं लेकिन हालात यह है कि नगर पालिका के ठेकेदारों ने सड़क बनाने के लिए काम तो महीनों पहले चालू कर दिया है, लेकिन आज तक काम खुदाई से आगे नहीं बढ़ सका है।

सड़कें खोदने के बाद आज तक ठेकेदार लौट कर सड़क पर नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में सड़कों की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। सीवर लाइन के चेम्बर उखड़ना शुरू हो गए हैं, इसके अलावा यह आए दिन किसी न किसी हादसे का सबब भी बन रहे हैं। यह हालात सिर्फ एक वार्ड नहीं कई वार्डों के हैं।

लोगों का कहना है कि इन खुदी हुई सड़कों पर चलता काफी मुश्किल हो रहा है। कुछ वार्डों में तो हालात यह हैं कि सड़क निर्माण के लिए गिट्टी तक बिछा दी गई है, जिसके कारण आए दिन गाड़िया फिसल रही हैं और कभी-कभी तो यह गिट्टियां उचट कर लोगों को घायल भी कर देती हैं। इसके बाबजूद कोई भी जिम्मेदार इन सड़कों के निर्माण की सुध लेने तक को तैयार नहीं है।

फूट रहीं पाइप लाइन, नहीं आ पा रही स्कूल बसें

कालोनियों में यह सड़क खुदने के कारण पानी की पाइप लाइन ऊपर निकल आई हैं जो आए दिन फूट जाती हैं। इसके अलावा चेंबरों के निकलने की वजह से स्थिति यह हो गई है कि बच्चों की स्कूल बसें कालोनियों में नहीं आ पा रही हैं। इस कारण लोगों को अपने बच्चों को लेने और छोड़ने के लिए कालोनी के बाहर तक जाना पड़ रहा है।

गालियों में स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण कई बार तो रात के अंधेरे में उखड़े हुए चैम्बर और नालियों की चपेट में आकर कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। सीएमओ, अध्यक्ष, इंजीनियर, ठेकेदार किसी ने नहीं सुनी

खुदी हुई सड़कों और पाइप लाइन को लेकर जब वार्ड क्रमांक-18 की पार्षद रीना शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि मैं एक तो टंकी की पाइप लाइन बदलने को लेकर और सड़क के निर्माण के संबंध में नगर पालिका सीएमओ, नगर पालिका अध्यक्ष, इंजीनियर सचिन चौहान सहित ठेकेदार को भी आवेदन दे चुकी हूं, परंतु हालात यह है कि कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। यह हालात वार्ड क्रमांक-18 के अलावा वार्ड क्रमांक-10 के भी हैं।

पिछले डेढ़ महीने से सड़क खुदी हुई पड़ी है। इस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि स्कूल बसें कालोनी में नहीं आ पा रहीं। पैदल चलने से लेकर गाड़ियों से निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। -रजनी जैन, वार्डवासी, वार्ड-18

हमारे वार्ड की सड़क पिछले डेढ़ महीने से खुदी पड़ी हुई है। हालात यह हो गए हैं कि आए दिन मोटरसाइकिल और कार से गिट्टी उचड़कर लोगों को लगती है। इसके अलावा कई जगह पर चेम्बर टूटने लगे हैं। एक जगह तो नाली के कारण गाड़ी चढ़ाना तक मुश्किल हो गया है। कुल मिलाकर कहीं कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। -अभिनंदन जैन, वार्डवासी, वार्ड-10

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.