जबलपुर। मतदान दिवस पर बिजली आपूर्ति कहीं बाधित न हो इसके लिए बिजली अफसरों ने बिना ट्रिपिंग निर्बाध आपूर्ति का प्लान बनाया है। मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी, मप्र पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड, मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी सहित प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों ने तैयारियों की समीक्षा कर निर्बाध बिजली देने का प्लान बनाया है। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जिस ट्रांसफार्मर से मतदान केंद्र को विद्युत आपूर्ति की जा रही है वहां दोहरी सप्लाई की व्यवस्था की है। सभी मेंटेनेंस पूरे कर लिए गए हैं।
विद्युत उत्पादन गृहों में कोयला पर्याप्त मात्रा में स्टोर कर लिया
पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड ने भी सभी विद्युत उत्पादन गृहों में कोयला पर्याप्त मात्रा में स्टोर कर लिया। साथ ही सभी आवश्यक मेंटेनेंस समय पर अच्छे तरीके से पूरा कर लिए जाने का दावा अधिकारी कर रहे हैं। पावर हाउस के अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वायलर ट्यूब लीकेज जैसी किसी भी संभावना को खत्म करें और बारीकी से जांच कर लें ताकि मतदान के दिन दिक्कत नहीं आए।
16 और 17 नवंबर के लिए विशेष व्यवस्थाएं
एसई संजय अरोरा ने बताया कि 16 और 17 नवंबर को अनवरत बिजली की सप्लाई के लिए बिजली कंपनी द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। कृषि विवि में 24 घंटे बिजली सप्लाई के लिए कनिष्ठ और सहायक अभियंता की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही 989 बूथ पर बिजली की पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इनमें कुछ बूथ ऐसे हैं जहां पर स्थाई बिजली कनेक्शन दिए गए है। निगरानी टीम भी बनाई गई है। बिजली की मांग को पूरा करने के बाद विद्युत कंपनियां मतदान के दिन बिजली की मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.