ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को मुरैना जिला मुख्यालय पर पहुंचकर दिमनी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उनके समर्थक व प्रस्तावक साथ थे।
तीन केंद्रीय मंत्री सहित कुछ सांसदों को भी मैदान में उतारा
यहां बता दें कि भाजपा पूरे प्रदेश में तीन केंद्रीय मंत्री सहित कुछ सांसदों को भी मैदान में उतारा है। दिमनी विधानसभा सीट को भाजपा 2008 से नहीं जीत पाई है। इसलिए भाजपा ने केंद्रीय मंत्री को मैदान में उतारा है। हालांकि उन्हें भी यहां पर त्रिकोणीय मुकाबले में फंसना पड़ गया है। उनके मुकाबले कांग्रेस से रविंद्र सिंह तोमर व बसपा से बलवीर डंडोतिया चुनाव मैदान में हैं। शुक्रवार को शुभमुहूर्त में तोमर ने अपना नामांकन मुरैना कलेक्टोरेट पहुंचकर दाखिल किया।
#WATCH मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर ने दिमनी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/0Niw58ws3H
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.