जबलपुर। मदन महल जीआरपी ने स्टेशन और ट्रेन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में पकड़ा। उससे पूछताछ करने पर उसके पास से 6 लाख के नोटों की गड्डियां निकली। जीआरपी द्वारा उक्त व्यक्ति के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की गई। दरअसल इन दिनों विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रेलवे स्टेशन मदन महल में अपराध की रोकथाम करने जांच अभियान चलाया जा रहा है।
दस्तावेज, एटीएम, लेन-देन संबंधित कोई भी कागजात पेश नहीं किया
जीआरपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन मदन महल के प्लेटफार्म नं. 1 के जबलपुर छोर में एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा था। उससे पूछताछ की गई, जिसके बाद उसके पास छह लाख रुपये रखे मिले। इस संबंध में कोई भी दस्तावेज बैंक रिकार्ड, एटीएम रिकार्ड, लेन-देन संबंधित कोई भी कागजात पेश नहीं किया और कोई संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए मौके पर छह लाख रुपये जब्त किए गए। इस कार्रवाई कार्य में चौकी प्रभारी राजेश राज, प्रधान आरक्षक विनोद तिवारी, प्रधान आरक्षक हरस्वरुप शर्मा, मनीष, अमित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.