इंदौर। गरबा पंडाल में सोमवार रात शरारती तत्वों ने उत्पात मचाया। व्यवस्था संभाल रहे युवकों के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। आरोपितों ने पथराव भी किया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
द्वारकापुरी थाने की पुलिस के मुताबिक, घटना सूर्यदेव नगर स्थित सादगी गरबा पंडाल की है। पुलिस ने टंकी चौक बिजलपुर निवासी नीलेश चौधरी की शिकायत पर आरोपित अजीतसिंह राठौर निवासी प्रजापत नगर, राज देवल निवासी द्वारकापुरी, परमजीत राठौर निवासी प्रजापत नगर, अंकित चौहान निवासी द्वारकापुरी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पथराव के समय गरबा कर रही थी युवतियां
नीलेश ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब 12 बजे गरबा कार्यक्रम समाप्ति की तरफ था। आरोपित गरबा कर रही युवतियों की तरफ जाने का प्रयास कर रहे थे। कार्यकर्ता राजा साहू ने रोका तो आरोपितों ने विवाद किया। नीलेश और अमोल को भी गालियां दीं। आरोपितों ने पत्थर मारे। अमोल पर अजीत ने चाकू से हमला कर दिया।
सवारियों से भरी बस में तोड़फोड़
इंदौर। बायपास पर अवैध वसूली के लिए यात्री बस में तोड़फोड़ कर दी। बस में सवारियां बैठी थीं। कई यात्री कांच लगने से घायल होते बचे। लसूड़िया थाने की पुलिस ने उज्जैन रोड इटावा (देवास) निवासी शाहरुख की शिकायत पर अजयसिंह पंवार निवासी नंदानगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित ने सोमवार को डीपीएस स्कूल के पास बस (एमपी 41जेडसी 3344) को रोका और रुपये (एंट्री) मांगे। उसने पत्थर मारकर बस के कांच फोड़ डाले।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.