जबलपुर। पुलिस कंट्रोल रूम में नवागत एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने परिचय लेने के साथ ही थाना क्षेत्रों में तीन या इससे अधिक मामले के आरोपितों की फाइल दोबारा खोलने के निर्देश दिए। त्योहारों के समय असामाजिक एवं विध्नसंतोषी तत्व सक्रिय रहते हैं जो व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करते है, उन पर सतत निगाह रखने की हिदायत दी गई।
हर संदिग्ध पर पैनी निगाह हो ताकि त्यौहार शांतिपूर्ण हो
पुलिस अधीक्षक ने किस थाने में किस प्रकार के अपराध अधिक होते हैं और उन्हें कैसे कम किया जा सकता है। इस बात पर चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्यौहार के दौरान हर एक संदिग्ध पर पुलिस की पैनी निगाह हो, ताकि त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जा सके। एसपी ने यह भी कहा कि थानों की साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान दिया जाए। उन्होेने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार के संगठित अपराध में शामिल अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
बैठक में रहे मौजूद
बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे समेत थाना प्रभारी मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.