शिवपुरी। पिछोर थानांतर्गत जराय निवासी एक महिला ने अपने पति पर प्रेमिका के साथ लोगों को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए उस पर कार्रवाई करने की मांग की है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसके ऊपर भी इस बात का दबाब बनाया था कि वह भी उसके साथ मिलकर यह काम करे। पुलिस ने महिला के शिकायती आवेदन पर से जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जराय निवासी महिला मेनका लोधी का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2017 में कुंडलपुर निवासी देवेंद्र लोधी के साथ हुई थी। शादी के समय वह गुना में जीएनएम की पढ़ाई कर रही थी, इसलिए वह और उसका पति गुना में ही रहते थे। वर्ष 2021 में जैसे ही वह गांव कुंडलपुर आए तो पति ने उसे मोबाइल एप के माध्यम से लोगों के साथ अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का काम करने के लिए कहा, लेकिन जब वह तैयार नहीं हुई तो पति ने मुझ पर दबाब बनाना शुरू कर दिया, इसी के चलते वह पति का घर छोड़कर अपने मायके आकर रहने लगी।
पीडि़ता के मुताबिक उससे पहले भी कर चुका था पति शादी
मेनका का आरोप था कि देवेन्द्र की उसके साथ शादी होने से पहले वर्ष 2011 में भी एक शादी हुई थी, परंतु पहली पत्नी भी इसी कारण उसे छोड़कर चली गई और बाद में उसने इससे तलाक लिया। बकौल मेनका जब वह मायके आ गई तो उसने अपने मित्र महेंद्र लोधी की पत्नी ममता के साथ नाजायज संबंध स्थापित कर लिए। कुछ माह पूर्व ममता अपने पति के यहां दो बच्चे छोड़कर देवेंद्र के साथ घर छोड़कर भाग आई और अब करैरा में रहकर दोनों मिलकर पहले लोगों की अश्लील वीडियो बनाते हैं और फिर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं।
देवेंद्र ने बताया उस पर आरोप निराधार
इस पूरे मामले में जब देवेंद्र से बात की गई तो उसने पत्नी के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वह दो बीघा जमीन पहले ही मुझसे अपने नाम करा चुकी है और अब दो बीघा जमीन और अपने नाम करवाने के लिए दबाब बना रही है। देवेंद्र ने ममता के साथ रहने की बात भी इंकार किया और इस तरह की किसी भी ब्लैकमेलिंग की बात से इंकार कर दिया। देवेंद्र का कहना था कि वह अकेला करैरा में रहता है और ममता अपने पति महेंद्र के साथ रह रही है। जब महेंद्र लोधी से इस मामले में बात की तो महेंद्र लोधी का भी यही कहना था कि देवेंद्र उसकी पत्नी ममता को भगा कर ले गया है और वह दोनों अब करैरा में रहकर इस तरह के अवैध काम करते हैं। महेंद्र के अनुसार उसे पता नहीं था कि उसका दोस्त घर में घुसकर इस तरह के काम करेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.