ग्वालियर। शहर में तेज रफ्तार में दौड़ रही गाड़ियां आम लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं। पुरानी छावनी इलाके में तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर दंपत्ति और इनके दो बच्चे सवार थे। टक्कर लगने के बाद यह लोग करीब 20 फीट तक घिसटे। इससे इन्हें चोट लगी है। टक्कर मारने के बाद थार गाड़ी के चालक ने ब्रेक तक नहीं मारे। वह टक्कर मारकर भाग गया। इस बाइक के अलावा दो अन्य बाइक को भी टक्कर मारकर भागा। इस मामले में पुरानी छावनी थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।
मुरैना स्थित जौरा के बिलगांव में रहने वाले नारायण सिंह धाकड़ पुत्र सरदार सिंह धाकड़ अपने रिश्तेदार के यहां ग्वालियर आए थे। वह अपनी बाइक से ही ग्वालियर आए थे। उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी ग्वालियर आए थे। शाम को यह लोग लौटकर जा रहे थे। जैसे ही पुरानी छावनी इलाके में सिद्ध बाबा मंदिर के सामने पहुंचे। पीछे से काले रंग की थार गाड़ी आई। थार काफी तेज रफ्तार में थी। थार के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इससे दंपत्ति करीब 20 फीट तक घिसटते हुए गए। बाइक सवार, उसकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद आरोपित चालक गाड़ी लेकर भाग गया। पीछे से आ रहे राहगीरों ने इनकी मदद की
। इन्हें अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर पुरानी छावनी थाने की फोर्स भी पहुंची। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.