कटनी। जिला जेल झिंझरी में भरण पोषण मामले में बंद सिविल बंदी की सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई। बीमारी के चलते उसे सुबह गार्ड जेल से जिला अस्पताल लेकर आए थे। जहां उसका इलाज किया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। मामले में स्वजनों को सूचना दी गई है और न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पीएम कराया जाएगा।
जेल प्रबंधन के अनुसार उसे स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी
रामदास पिता शंभू 45 वर्ष पत्नी के भरण पोषण मामले में पिछले 11 महीने से जिला जेल में सिविल बंदी के रूप में बंद था। जेल प्रबंधन के अनुसार उसे स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी। गुरुवार की सुबह उसकी हालत बिगड़ी तो जेल डॉक्टर ने उसकी जांच की और गंभीर हालत में उसे गार्ड के साथ जिला जेल भेजा गया। जहां पर उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। मामले में न्यायायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बंदी का शव परीक्षण कराया जाएगा।
पीएम के बाद स्पष्ट होगा कि वह किस तरह की बीमारी से ग्रसित था
जिला जेल उप अधीक्षक डॉ. समता तिवारी ने बताया कि बंदी की मौत बीमारी के कारण हुई है लेकिन पीएम के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि वह किस तरह की बीमारी से ग्रसित था और मौत का क्या कारण था। उन्होंने बताया कि बंदी के स्वजनों को सूचना दी गई है और उनके आने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पीएम कराते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.