हर साल अक्षय कुमार अपनी कई फिल्में लेकर आते हैं और दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। लेकिन पिछले काफी समय से अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही थीं। हालांकि, कुछ समय पहले ही रिलीज हुई ‘ओएमजी 2’ हिट फिल्म साबित हुई है। इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं, अब एक बार फिर अक्षय अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। आज अक्षय अपना जन्मदिन मना रहे हैं, इस खास मौके पर उन्होंने मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वेलकम 3’ का टीजर रिलीज कर दिया है। ‘वेलकम’ फिल्म बॉलीवुड की टाॅप काॅमेडी फिल्मों में से एक रही है।
एक साथ नजर आएंगे कई सितारे
‘वेलकम’ फिल्म को पहले दो पार्ट हिट रहे हैं। इसी को देखते हुए मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट का एलान किया था। वहीं, अब फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। ‘वेलकम 3’ का ऑफिशियल टाइटल ‘वेलकम टू द जंगल’ है। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, सुनील शेट्टी, जॉनी लीवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा जैसे शानदार कलाकार दिखाई देने वाले हैं। लंबे समय के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार और रवीना टंडन स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जिसमें 24 एक्टर्स ने कैपेला परफॉर्म किया हो।
इस दिन रिलीज होगी वेलकम 3
सामने आए टीजर में सभी सितारे आर्मी ड्रेस पहने हाथों में गन लिए नजर आए। इस दौरान फिल्म की पूरी कास्ट ‘वेलकम 3’ का टाइटल सॉन्ग गाती दिख रही है। बीच-बीच में सभी लोग फनी एक्टिविटी भी कर हैं। रवीना टंडन भी बार-बार अक्षय कुमार को टोकती हैं। बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान हैं। प्रोडक्शन की जिम्मेदारी फिरोद नाडियाडवाला और ज्योति देशपांडे ने ली है। टीजर को शेयर करने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान हो गया है। यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 थिएटर्स में रिलीज होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.