जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय मीना गुप्ता पत्नी नीतेश गुप्ता निवासी मीरा कालोनी थाना सिटी कोतवाली ने रविवार शाम करीब छह बजे घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। करीब साढ़े बजे 16 वर्षीय काजल गुप्ता अपनी मां को बुलाने ऊपर वाले कमरे में गई तो मां फांसी पर लटकते मिली। काजल ने नीचे आकर दादी ऊर्मिला को बताया कि मां फांसी पर लटक रही हैं। इसके बाद स्वजनों ने सिटी कोतवाली पुलिस काे सूचना दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतिका अपने पीछे 16 वर्षीय काजल के अलावा 14 वर्षीय बेटा देवराज गुप्ता और 12 वर्षीय वंश गुप्ता को छोड़ गई हैं।
भाई ने जीजा पर लगाया हत्या का आरोप
सोमवार सुबह मृतिका के भाई सुशील गुप्ता निवासी कुदारी थाना थरेट जिला दतिया ने बताया कि उसका बहनाेई पिछले कुछ समय से बहन को परेशान करते थे। इसकी वजह बहनाेई का मोहल्ले की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है। करीब तीन महीने पहले बहन मीना ने बहनाेई को उस लकड़ी के पकड़ लिया था। बहनाेई ने लड़की को मोबाइल दिया था, जिसे बहन छुड़ा लाई थी। उसके बाद से जीजा बहन की काफी मारपीट करते थे।
सुशील का कहना है कि रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बहन ने फोन कर कहा था कि तुम्हारे जीजा रात से मारपीट कर रहे हैं। तुम मुझे ले जाओ नहीं तो यह मार डालेंगे। इसके बाद शाम को स्वजनों ने सूचना दी कि मीना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुशील का आरोप है कि बहन का मारपीट कर गला घोंटा गया है। उसके बाद फांसी दर्शाने के लिए लटका दिया है।
जांच शुरू कर दी है- टीआई
मीरा कालोनी में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सत्येंद्र सिंह राजपूत, टीआई कोतवाली
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.