किसानाें ने बताया कि महंगे दामाें पर बीज, खाद एवं नींदानाशक दवाएं ली थी, लेकिन बारिश नहीं होने से अब उनकी फसलें खेताें में ही सूखने लगी हैं। खरीफ फस्ल में किसानाें ने मूंगफली, उडद, मूंग, सोयाबीन, तिल जैसी फसलाें को बोया था। इस वर्ष बेहद कम बारिश होने और तेज धूप के चलते खेताें में फसल खराब होने लगी हैं।
तापमान बढ़ने से फसलें प्रभावित
बारिश नहीं होने से लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है, जिससे फसलें प्रभावित हो रही है। मंगलवार को दिन का तापमान 31.8 और रात का तापमान 22.8 दर्ज किया था। बुधवार को दिन का तापमान 32.7 डिग्री और रात का तापमान 24.0 दर्ज किया। गुरुवार को दिन का तापमान 35.2 और रात का तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया। इस तरह दिन के तापमान में 5 डिग्री का इजाफा हुआ है। रात के तापमान में 2 डिग्री का इजाफा हुआ है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.