आरजेडी प्रमुख यादव ने कहा कि आपको याद होका कि कैसे एनडीए झूठ बोलकर सत्ता में आए। उन्होंने मेरा नाम लिया और कई नेताओं के नाम लिए कि हमारा पैसा स्विस बैंक में है। लालू यादव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह सत्ता में आएंगे, तो स्विस बैंकों से पैसा वापल लाएंगे और लोगों के खातों में जमा करेंगे। मैं भी इस ऑफर के लालच में आ गया था।’
हम पति-पत्नी ने खाता खुलवाया
लालू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने लोगों के जनधन खाते खुलवाए थे। हम पति-पत्नी ने भी अपना अकाउंट खुलावाय, लेकिन पैसा नहीं आया। मिला क्या ये आप लोगों को मालूम होगा। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा, ‘चंद्रयान-3 को लेकर जय-जयकार हो रही है। मिशन की सफलता पर हम सभी को गर्व है। मगर वैज्ञानिकों से अपील है कि मोदी जी को सूर्यलोक पर पहुंचा दें। विपक्ष का कोई ऐसा नेता नहीं है, जिसे जांच एजेंसियों का सामना न करना पड़ा हो।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.