नोडल अधिकारी, निर्वाचन दायित्वों को गंभीरता से लें
कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह
जिले में अधिकाधिक मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करें
नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
Related Posts
आगर-मालवा 23 अगस्त।सभी नोडल अधिकारी सौंपे गए निर्वाचन दायित्वों को गंभीरता से लें, यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर दिए। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों से अब तक तैयारियो की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं ढिलाई नहीं बरतें, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के मार्गदर्शन में अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मनीषा कौल,एसडीएम सुसनेर श्रीमती किरण बरवडे, संयुक्त कलेक्टर श्री मिलिन्द ढ़ोके, डिप्टी कलेक्टर श्री सर्वेश यादव सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां अधिकाधिक आयोजित की जाए। मतदाता जागरूकता हेतु वाहन रैली, मानव श्रृंखला एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करें। विगत चुनावों के दौरान जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा था, वहां के मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरुक कर मतदान के लिए प्रेरित करें।