OMG 2 Controversy: पुजारी महासंघ ने फिल्म मेकर्स को भेजा कानूनी नोटिस कहा- सार्वजनिक रूप से माफी मांगे
उज्जैन। अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंक फिल्म Oh My God-2 को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहींले रहा है। हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक और नया विवाद खड़ा हो गया है। जिसके बाद अखिल भारतीय पुजारी संघ ने फिल्म मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है।
इन सीन पर जताई आपत्ति
अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने फिल्म के एक दृश्य में भगवान शिव बने अभिनेता अक्षय कुमार को कचौरी खरीदते दिखाने पर आपत्ति जताई है। महासंघ ने इसे लेकर एक लीगल नोटिस दिया है। महाकाल मंदिर के पुजारियों कहना है कि महाकाल मंदिर के साथ इस तरह के दृश्य स्वीकार्य नहीं है। इसे लेकर पूर्व में विरोध भी हुआ था। अब भगवान शिव की भूमिका निभा रहे अक्षय कुमार को एक दृश्य में कचौरी खरीदते दिखाया गया है।
सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग
अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी ने बताया कि महासंघ की ओर से OMG 2 के फिल्म मेकर्स को एक लीगल नोटिस भेजा है। ये नोटिस फिल्म निर्देशक अमित राय, निर्माता विपुल शाह और चंद्रप्रकाश द्विवेदी, अभिनेता अक्षय कुमार के अलावा सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून कुमार जोशी को दिया है। इसमें अपमानजनक दृश्यों को हटाने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा गया है।
फिल्म सर्टिफिकेट रद्द करने की होगी मांग
पुजारी महासंघ का कहना है कि यदि फिल्म मेकर्स सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो फिल्म के सर्टिफिकेट को रद्द करने के लिए अपील की जाएगी। साथ ही धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस और फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के लिए मांग करेंगे।
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म OMG 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी। इसे ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में फिल्माया गया है। इसकी कहानी धार्मिक नगरी उज्जैन में रहने वाले भगवान शिव भक्त को लेकर है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.