बैतूल। जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सीताडोंगरी में जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सीताडोंगरी के सुनील नायक (25), चैन सिंह नायक (50) और अनिल नायक (22) निवासी सीता डोंगरी का बड़े पिता और उनके बेटों से खेत में मकान बनाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों के भिड़ने के बाद बड़े पिता और उनके बेटों ने मिलकर तीनों के साथ लकड़ी से जमकर मारपीट कर दी। गंभीर रूप से घायल होने वालों को चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है। घायल अनिल नायक ने बताया कि खेत में मकान बनाने को लेकर पहले भी दो बार विवाद हो चुका है। यह तीसरी बार विवाद हुआ है जिसमें हमारे बड़े पिताजी और उनके बेटों ने मिलकर लकड़ी से मारपीट की है। इसकी शिकायत चिचोली थाने में भी की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.