Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

मामा के लड़के ने भाई की हत्या कर तीन टुकड़ों में गाड़ दिए थे शरीर के अंग

9

गुना। कैंट थानाक्षेत्र से दो दिन पहले गायब युवक का शव तीन बोरों में गड़ा हुआ मिला है। पुलिस ने आरोपित मामा के लड़के की निशानदेही पर देर रात शव को बरामद कर लिया है। हत्या की वजह रुपयों के लेनदेन को लेकर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपित को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 12 जुलाई की दोपहर शहर की गंगा कालोनी निवासी विवेक शर्मा उम्र 45 साल अचानक लापता हो गया था। इसकी रिपोर्ट स्वजनों ने शाम छह बजे कैंट थाने में दर्ज कराई। वहीं अगले दिन गुम व्यक्ति की बाइक सिंगवासा तालाब पर मिली थी। पुलिस दो दिन से उसकी तलाश में लगी हुई थी। इधर सामने आया कि गुमशुदा को उसके मामा के लड़के मोहित शर्मा से कुछ पैसे वापस लेने थे। क्योंकि, वह घर से भी यही कहकर निकला था कि मामा के लड़के से पैसे लेने जा रहा है। इसके बाद वह गायब हो गया था। पुलिस ने बुधवार को गुमशुदा के मामा के लड़के से पूछताछ की थी। इसी दौरान पुलिस को सुराग मिला कि आरोपित ने भाई की हत्या कर फेंक दिया है। शुक्रवार देर रात पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर गोपिकृष्ण सागर डैम जाने वाले रास्ते से पहले तीन बोरों में शव बरामद किया। पुलिस ने शव बरामद कर जिला अस्पताल भेजा है।

इनका कहना है

आरोपित की निशानदेही पर युवक का तीन बोरों में शव बरामद किया गया है, जो उसने तीन टुकड़ों में काट दिया था। आरोपित ने 12 जुलाई की दोपहर 12 बजे उसकी हत्या कर दी थी, जबकि स्वजनों ने रिपोर्ट शाम छह बजे दर्ज कराई थी। आरोपित से आगे की पूछताछ की जा रही है।

– राकेशकुमार सगर, पुलिस अधीक्षक गुना

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.