Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा

सिर्फ इतने लीटर पेट्रोल में पहुंचेंगे दिल्ली से देहरादून, नए एक्सप्रेस-वे पर मिलेंगी ये हाईटेक सुविधाएं

5

दिल्ली से देहरादून के लिए अब जल्द नए एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होने जा रही है. इस नए एक्सप्रेस-वे पर सफर करने के लिए लोगों में खासा उत्साह है. सबसे पहला कारण है समय की बचत. 6 की जगह अब महज ढाई घंटे में आप दिल्ली से देहरादून पहुंच सकेंगे. लेकिन इसी के साथ-साथ पेट्रोल का भी पैसा आप आसानी से बचा सकेंगे. अगर आपकी गाड़ी की माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर है तो इस एक्सप्रेसवे पर आपका महज 11 लीटर पेट्रोल-डीजल लेगा.

यही नहीं, इस एक्सप्रेसवे पर सभी आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है, ताकि चालकों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. जानकारी के मुताबिक इस एक्सप्रेसवे पर 800 से अधिक लाइट लगाई गई हैं. इसके अलावा भी सुरक्षा के कई इंतजाम भी किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, इस एक्सप्रेस-वे के कारण दिल्ली से देहरादून का 260 किलोमीटर का सफर महज 210 किलोमीटर तक सिमट जाएगा. इसके अलावा अगर आपकी गाड़ी बीच एक्सप्रेसवे पर खराब हो जाती है तो आप तुरंत कॉल करके मकैनिक को बुला सकते हैं. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर कई बेहतरीन सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, जहां आपको आवश्यकता पड़ने पर फ्री एंबुलेंस सेवा मिलेगी. यानि अगर एक्सप्रेसवे पर किसी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो तुरंत घायलों को उपचार मिल सकेगा.

कब से शुरू होगा एक्सप्रेस-वे?

Delhi Dehradun Expressway का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. जल्द ही इसकी शुरुआत होने की उम्मीद है. हालांकि, इसे लेकर अधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन माना जा रहा है कि अगले 2 या 3 महीने में इसकी शुरुआत होने की उम्मीद है. वहीं माना जा रहा है इससे दिल्ली में आवाजाही और आसान हो जाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.