भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में आने वाले अटेर थाना क्षेत्र में खड़ीत पुल पर ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल उपचार के लिए गोरमी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल वार्ड क्रमांक 3 गोरमी का रहने वाला था और अपने मित्र आकाश और सूरज के साथ शनिवार को बाइक से किसी काम से अटेर गया था।
शनिवार की शाम को तीनों युवक वापस गोरमी आ रहे थे तभी दो ट्रैक्टर एक साथ सामने से तेजी से आ रहे थे। बाइक सवार जैसे ही पास से गुजरे तभी एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। जिससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आकाश गंभीर रूप से घायल हुआ है और सूरज को हल्की चोट आई है।
घायलों को उपचार के लिए गोरमी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की सूचना पर अटेर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है। अटेर थाना पुलिस से पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.