छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ऑटो ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 की मौके पर मौत हो गई। 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में बूढ़े और बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना NH-39 हाइवे पर हुआ है। दरअसल, सवारी भरकर ऑटो छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रही थी। टैक्सी का नंबर UP-95 AT 2421 है। ट्रक का नंबर PB-13 BB 6479 है। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक से जुड़ी हुई और डिटेल खंगालने में जुटी हुई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.